नई दिल्ली:– अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान आज होना है। मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और 15 खिलाड़ियों के नाम का एलान करेंगे।
इस एलान पर सभी की नजरें है। सभी के मन में सवाल है कि क्या जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह मिलेगी? बुमराह चोटिल हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में उनको पीठ में समस्या हुई थी। वह एनसीए में हैं। अगर बुमराह टीम में नहीं होते है ंतो फिर ये भारत के लिए बड़ा झटका होगा।
मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुना गया है। उम्मीद है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी चुने जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी की टीम के साथ सेलेक्टर्स इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम का एलान करेंगे।
टीम इंडिया का शेड्यूल
यूं तो ये चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में हो रही है, लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को वहां भेजने से मना किया है। इसी कारण टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी।
टीम इंडिया का ग्रुप स्टेज का शेड्यूल
20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई