मुंबई:- देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने इंदौर के बीच सुपरफास्ट तेजस ट्रेन 23 जुलाई से शुरू होगी. इस ट्रेन का संचालन IRCTC करेगी. मुंबई-इंदौर रूट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए यह ट्रेन शुरू करने का फैसला लिया गया है. यह मध्य प्रदेश की पहली सुपरफास्ट तेजस स्पेशल ट्रेन है. ट्रेन में टिकट बुकिंग 21 जुलाई से शुरू हो गई है. ट्रेन संख्या 09085/ 09086 के लिए टिकट बुकिंग सभी आरक्षण काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर की जा सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे ने मुंबई सेंट्रल और इंदौर के बीच तेजस ट्रेन के परिचालन की तैयारी कर ली है. पश्चिम रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, मुंबई-इंदौर तेजस ट्रेन संख्या 09085 हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से रात 11.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1 बजे इंदौर पहुंचेगी. वापसी में यह सुपरफास्ट ट्रेन संख्या 09086 इंदौर से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 5 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.
सूत्रों के मुताबिक, यह स्पेशल ट्रेन बोरिवली, वापी, सूरत, वडोदरा, दाहोद, रतलाम और उज्जैन स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर और एसी 3-टियर कोच होंगे. रेलवे सूत्रों के अनुसार, फिलहाल रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन का संचालन 23 जुलाई से 30 अगस्त तक करने का फैसला किया है.
दुरंतो एक्सप्रेस से अधिक किराया
मुंबई सेंट्रल-इंदौर तेजस ट्रेन के लिए 3AC का किराया 1805 रुपये, 2AC का किराया 2,430 है, जबकि फर्स्ट एसी का किराया 3800 रुपये है. तेजस ट्रेन का किराया दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन की तुलना में अधिक है.
अगर मुंबई-इंदौर के बीच चल रही दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन की बात करें तो इसमें स्लीपर क्लास का किराया 470 रुपये, 3AC का 1225 रुपये, 2AC का 1730 रुपये और फर्स्ट AC का किराया 2890 रुपये है.
दरअसल, आईआरसीटीसी के पास तेजस ट्रेन का किराया तय करने अधिकार है. आईआरसीटीसी डिमांड को देखते हुए किराया बढ़ा सकती है. ऐसी व्यवस्था है कि अगर ट्रेन देरी से पहुंचती है तो आईआरसीटीसी यात्रियों को रिफंड भी देती है. इस ट्रेन में विज्ञापन भी किया जा सकता है. जिससे आईआरसीटीसी को कमाई होती है.
24 मई 2017 को शुरू हुई थी पहली तेजस ट्रेन
आईआरसीटीसी ने 24 मई 2017 को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से करमाली (गोवा) के बीच भारत की पहली तेजस ट्रेन शुरू की थी, जो सेमी-हाई स्पीड और फुल एसी ट्रेन है. तेजस ट्रेन भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन मानी जाती है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. तेज ट्रेन में आरामदायक सीटें, स्वचालित दरवाजे, एलसीडी स्क्रीन, वाई-फाई और अन्य सुविधाएं मिलती हैं.