महागठबंधन में आज सीटों के बंटवारे की आधिकारिक घोषणा होगी.पटना के राजद कार्यालय में सीटों के बंटवारे की घोषणा करेंगे तेजस्वी.राजद, कांग्रेस और वाम दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति.पटना. बिहार महागठबंधन में सीटों का बंटवारा फाइनल हो गया है. कौन सी पार्टी किस सीट पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी इसकी आज घोषणा आज पटना स्थित राजद कार्यालय में दोपहर 12.15 बजे होगी. इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव सहित घटक दल के नेता शामिल रहेंगे.
बता दें कि दिल्ली में राजद और कांग्रेस नेताओं के बीच 3 दिनों तक गहन मंथन के बाद अब तय हुआ है कि शुक्रवार को पटना में महागठबंधन के नेता सीट बंटवारे का ऐलान करेंगे.सीट बंटवारे के फॉर्मूले को लेकर जो जानकारी सामने आई है इसके अनुसार झारखंड में राजद को एक अतिरिक्त सीट सीट मिली है. अब वह चतरा के अलावा पलामू सीट पर भी अपना प्रत्याशी खड़ा करेगा. वहीं, बिहार में 9 सीटें कांग्रेस को मिलने की घोषणा हो सकती है, जबकि राजद 26 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारेगा. जबकि, वाम दलों को 5 सीटें मिली हैं.
इनमें भाकपा माले को 3, सीपीआई-सीपीएम को 1-1 सीट मिली है.राजद इन 26 सीटों पर लड़ेगासूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजद औरंगाबाद, गया, जमुई, नवादा, सारण, पाटलिपुत्र, बक्सर, उजियारपुर, जहानाबाद, दरभंगा, बांका, अररिया, मुंगेर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, मधुबनी, सिवान, शिवहर, वैशाली, हाजीपुर, सुपौल, वाल्मिकीनगर, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, मधेपुरा या सुपौल में से कोई एक और गोपालगंज या महाराजगंज में से किसी एक सीट पर अपना कैंडिडेट उतारेगा.
!वहीं, कांग्रेस किशनगंज, कटिहार, समस्तीपुर, पटना साहिब, सासाराम, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, मधेपुरा या सुपौल और गोपालगंज या महाराजगंज में से कोई एक सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. अगर यह फॉर्मूला लागू हुआ तो पूर्णिया सीट से पप्पू यादव का पत्ता कट जाएगा और उन्हें सुपौल या मधेपुरा का विकल्प दिया जा सकता है. हालांकि, पप्पू यादव ने अभी तक यही कहा है कि वह पूर्णिया सीट नहीं छोड़ेंगे.वाम दलों को मिलेंगी ये सीटेंमिली जानकारी के अनुसार, भाकपा-माले आरा, काराकाट और नालंदा से अपना कैंडिडेट मैदान में उतार सकता है. वहीं, सीपीआई को बेगूसराय और सीपीएम को खगड़िया सीट मिले की संभावना है. बता दें कि पहले चरण की 4 सीटों के लिए नामांकन की तारीख खत्म हो गई. फर्स्ट फेज के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 30 मार्च को होगी. 2 अप्रैल नाम वापसी का अंतिम दिन है. मतदान 19 अप्रैल को होगा.