भारतीय टेलीकॉम कंपनियां अगले तीन वर्षों में सभी 6जी पेटेंट में 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल करने और वैश्विक मानकों में छठे हिस्से का योगदान करने का लक्ष्य बना रही है. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, टेलीकॉम इंडस्ट्री की कंपनियों ने रिसर्च को भारत की जरूरतों के अनुरूप बनाने और उसका एक स्टैंडर्ड तय करने का प्रस्ताव दिया है.ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में हुई बैठकयह प्रस्ताव केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर (टीएसपी) पर हितधारक सलाहकार समिति (एसएसी) की दूसरी बैठक के दौरान सामने आया. बयान में कहा गया कि उद्योग के प्रमुख लोगों ने रिसर्च को व्यवस्थित रूप से भारत की जरूरतों के अनुरूप बनाने और एक जीवंत मानक समुदाय स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है.
6जी विजन के साथ अब आगे बढ़ेगा इंडियाबैठक में अंतरराष्ट्रीय मानकों और बौद्धिक संपदा तथा मानक आवश्यक पेटेंट (एसईपी) में भारत की हिस्सेदारी, टेलीकॉम में संपर्क अंतराल और टेलीकॉम सेवाओं की गुणवत्ता पर विचार-विमर्श किया गया. बयान में कहा गया कि भारत ने पहले ही भारत 6जी विजन और भारत 6जी अलायंस, पेटेंट और आईपीआर समर्थन ढांचे, टेस्टबेड की कमीशनिंग जैसी कई पहल की हैं और देश सभी 6जी पेटेंट का 10 प्रतिशत और वैश्विक मानकों में छठा योगदान करने की आकांक्षा रख सकता है.
जियो-एयरटेल के टॉप अधिकारी रहे मौजूदएसएसी ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए तीन साल का मसौदा प्रस्तावित किया है. बैठक में रिलायंस जियो के MD पंकज पवार, वोडाफोन आइडिया के सीईओ अक्षय मूंदड़ा, बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक रॉबर्ट जे रवि, तेजस नेटवर्क के निदेशक मंडल के चेयरमैन एन जी सुब्रमण्यम और उद्योग निकाय सीओएआई के महानिदेशक एस पी कोचर शामिल हुए.