नारायणपुर, 6 जनवरी। जिले के गढ़बेंगाल में चल रही स्व•भीम पटेल की स्मृति मे आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। पूर्व शिक्षामंत्री व प्रदेश प्रवक्ता भाजपा केदार कश्यप के मुख्य आतिथ्य मे व भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित समारोह के दौरान विजेता, उपविजेता टीमों व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष छबिसिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच कुम्हारपारा व गढ़बेंगाल के बीच खेला गया। कुम्हारपारा की टीम ने 29 रनों से जीत हासिल कर खिताब पर कब्ज किया। अतिथियों ने विजेता टीम को 25 हजार रुपए व उपविजेता टीम को 15000 रुपए का नकद पुरस्कार, ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केदार कश्यप ने कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है। उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि बृजमोहन देवांगन ने भी विचार रखते हुए युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढऩे की बात कही। इस मौके पर भाजपा नेता प्रताप मंडावी,संदीप झा,मरण शील,अख्तर अलि,सोहन चौहान,अशोक कर्मकार आयोजन समिति के उमेश कश्यप,टीलेश साहू,टेकेश साहू,सुखलाल कचलाम,सूरेचन्द पटेल,उदय पटेल सहित बड़ी संख्या मे खेलप्रेमी व ग्रामवासी उपस्थित थे।