रायपुर, 4 फरवरी । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आधी रात चोरों ने दो जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर गिरोहों के निशाने पर शहर के व्यापारी हैं। एक ही रात मौदहापारा के दो दुकानों सम्राट कार्पोरेशन दुकान का ताला तोड़कर 2 लाख 86 हजार, सुनील इलेक्ट्रानिक दुकान से 2 लाख रुपये की चोरी की गई। मौदहापारा थाने की पुलिस ने दुकानदारों की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। दुकान में चोरी की घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश है।