आंध्र प्रदेश:– देश की आस्था और विश्वास का केंद्र तिरुपति में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस को अज्ञात ईमेल के जरिए आतंकी हमले की धमकी मिली। इन मेल्स में दावा किया गया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और तमिलनाडु के तिरुवल्लूर स्थित पूर्व LTTE उग्रवादियों की मिलीभगत से तिरुपति के चार इलाकों में विस्फोट की तैयारी की जा रही है।
सुरक्षा जांच और तलाशी अभियान
बम निरोधक दस्तों ने स्टैंड, श्रीनिवासम, विष्णु निवासम, कपिल तीर्थम मंदिर और गोविंदराजुला स्वामी मंदिर सहित कई संवेदनशील इलाकों की जांच की। इसके अलावा तिरुचनूर पद्मावती अम्मावारी मंदिर, तिरुमला और श्रीकालहस्ती मंदिर में भी तलाशी अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है और इसे अब तक Hoax (झूठी धमकी) माना जा रहा है।
सीएम नायडू की यात्रा से पहले बढ़ी सतर्कता
धमकी के मद्देनजर इस महीने की 6 अक्टूबर को प्रस्तावित मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तिरुपति यात्रा से पहले सुरक्षा एजेंसियां विशेष सतर्कता बरत रही हैं। जजों के आवासीय परिसर, कोर्ट और कृषि महाविद्यालय के हेलीपैड तक सुरक्षा जांच की गई।
भक्तों में चिंता, सुरक्षा पर जोर
तिरुपति बालाजी मंदिर में हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में धमकी भरे मेल्स ने भक्तों के बीच चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जिले में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और किसी भी खतरे को हल्के में नहीं लिया जा रहा।