नई दिल्ली:– देश के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद रिक्त हुए उप राष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को होने वाला चुनाव अब दिलचस्प होता जा रहा है। क्योंकि विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। इसी मिशन के तहत शुक्रवार को मुंबई पहुंचे रेड्डी ने ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल प्रमुख सहयोगी दल राकां शरदचंद्र पवार के प्रमुख नेता शरद पवार तथा शिवसेना यूबीटी के पक्ष प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।
इस मुलाकात के उपरांत महाराष्ट्र के दोनों प्रमुख नेताओं ने सुदर्शन रेड्डी को पूर्ण समर्थन का विश्वास दिलाया। इस मौके पर उद्धव ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लोकतंत्र बचाने की लड़ाई बताया।
एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को बनाया उम्मीदवार
बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। इस चुनाव में एनडीए ने राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाकर दक्षिण भारत में अपनी पैठ मजबूत बनाने तथा इंडिया गठबंधन में दरार डालने का दांव चला था। लेकिन वहीं विपक्षी दलों के इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) गठबंधन ने गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाकर बीजेपी का गेम बिगाड़ दिया है।
महाराष्ट्र के नेताओं से मिले बी सुदर्शन रेड्डी
बी सुदर्शन रेड्डी को सहयोगियों के साथ गठबंधन के बाहर से भी सकारात्मक प्रतिसाद मिलने का दावा किया जा रहा है। इसके बाद भी रेड्डी सहयोगी दलों के प्रमुख नेताओं से मिल रहे हैं। शुक्रवार को रेड्डी ने कांग्रेस नेता और सांसद सैयद नसीर हुसैन, महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल, सांसद वर्षा गायकवाड, विधायक असलम शेख और ज्योति गायकवाड़ के साथ मातोश्री पर उद्धव ठाकरे और राकां शरदचंद्र पवार पार्टी के प्रमुख शरद पवार से मिलने पहुंचे।
मातोश्री पर उद्धव के साथ सांसद अनिल देसाई, संजय राऊत एवं अदित्य ठाकरे मौजूद थे तो शरद पवार के निवास पर मुलाकात के दौरान पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद सुप्रिया सुले, राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता, विधायक डॉ। जितेंद्र आव्हाड, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद फौजिया खान आदि उपस्थित रहीं।
मुलाकात के बाद क्या बोले उद्धव ठाकरे?
‘मातोश्री’ पर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव ठाकरे ने कहा कि देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहे हैं। इसके कारण सर्वविदित हैं। पिछले उपराष्ट्रपति ने अचानक इस्तीफा दिया और गायब हो गए। इस वजह से ये चुनाव हो रहा है। हम ‘इंडिया’ गठबंधन के रूप में यह चुनाव लड़ रहे हैं। सुदर्शन रेड्डी हमारे गठबंधन के उम्मीदवार हैं। उन्होंने संविधान के दायरे में रहकर काम किया। अब देश को एक ऐसे ही उपराष्ट्रपति की जरूरत है जो अपनी अंतरात्मा की आवाज उठाए। संविधान की शपथ ले और न्याय की भावना से काम करे।
उद्धव ने कहा कि हम इस देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए किए जा रहे अपने प्रयासों को मजबूत करने के लिए जीतने के इरादे से यह चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौरान एनडीए के उम्मीदवार राधाकृष्णन को समर्थन के लिए मुख्यमंत्री फडणवीस के फोन के संबंध में उद्धव ने कहा कि मैं हैरान हूं, इन्होंने मेरी पार्टी चुरा ली, मेरी पार्टी तोड़ दी। फिर भी मैंने इनके खिलाफ अपने उम्मीदवारों को जीत दिलवाई।
ठाकरे ने कहा कि अब इन्हें मेरे इन नेताओं का भी समर्थन चाहिए! इस अनुरोध का क्या मतलब है? उद्धव ने कहा कि जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करना और बाद में फेंक देना? फिर भी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान इन्हें मांगे बगैर ही समर्थन दिया था।
रेड्डी ने की वोट देने की अपील
इसी तरह कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश कार्यालय तिलक भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेड्डी ने ‘इंडिया’ गठबंधन ने मुझे उम्मीदवार बनाया है और समर्थन प्राप्त करने के लिए मैं सभी राजनीतिक दलों के सांसदों को व्यक्तिगत पत्र भेजकर विनती करूंगा। भाजपा के सांसदों ने समय दिया तो उनसे भी मुलाकात करूंगा। इस चुनाव में व्हिप नहीं होता, गुप्त मतदान होता है। इसलिए मेरी उम्मीदवारी उचित लगती हो तो सभी दलों के सांसद मुझे वोट दें, यह मेरी विनम्र अपील है।