नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की बात की जाए, तो उसमें कान्स फिल्म फेस्टिवल का नाम जरूर शामिल होता है। यह वह फिल्म फेस्टिवल है, जहां के रेड कार्पेट पर देश और विदेश के लगभग हर सितारे शिरकत करते हैं। रेड कार्पेट पर यह सितारे न केवल अपने लुक्स से सुर्खियां बटोरते हैं, बल्कि यहां चुनिंदा फिल्म्स और डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग भी होती है। इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल 16 मई से शुरू हो रहा है। सबसे पहले बात करेंगे कान्स फिल्म फेस्टिवल की हिस्ट्री की।
सबसे पहला कान्स फिल्म फेस्टिवल 1946 में आयोजित किया गया था। 1950 में कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन नहीं किया गया था। इसका कारण था फंड्स की कमी होना।कब से कब तक आयोजित होगा कान्स फिल्म फेस्टिवल?76वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 16 से 27 मई तक जारी किया जा सकता है। इस दौरान फिल्म फेस्टिवल में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की हस्तियां शिरकत करेंगी।
कान्स फिल्म फेस्टिवल का वेन्यूइस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल फ्रांस के तटीय क्षेत्र फ्रेंच रिवेरा में आयोजित किया जाएगा। इस खास मौके पर दुनियाभर के कई सितारे रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरेंगे। कई फिल्मों की स्क्रीनिंग भी कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान की जाएगी।ये बॉलीवुड सितारे पहली बार बनेंगे कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्साकान्स फिल्म फेस्टिवल में ज्यादा दिनों का समय नहीं बचा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार लियोनार्डो डीकैपरियो, हैरिसन फोर्ड, जेनी सहित कई हॉलीवुड सितारे शिरकत करेंगे। बॉलीवुड से अनुष्का शर्मा और मानुषी छिल्लर का नाम सबसे आगे है। अगर ऐसा होता है, तो यह इन दोनों एक्ट्रेस का कान्स फिल्म फेस्टिवल डेब्यू होगा।