जशपुर:रनपुर कुनकुरी अधूरी सड़क निर्माण दिनों दिन जानलेवा होता जा रहा है ।आये दिन सड़क पर घटना होते जा रहा है कुछ दिन पहले दो कर अनियंत्रित होकर पलट गई थी जिसमें 6 लोग घायल हुए थे इसबार कुनकुरी नवोदय विद्यालय के शिक्षक कुनकुरी से अम्बिकापुर जा रहे थे अचानक रनपुर जंगल के पास स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी हाँलाकि इसमें जानमाल का कोई खतरा नहीं हुआ कार में बैठे उनके लड़के को चोटें आई है । हादसे की खबर सुनकर रनपुर के युवा शिवम बेहरा , कमलेश शर्मा , चूड़ा यादव अपने साथियों के साथ पहुंचकर उनको कार से सकुशल बाहर निकाला और काफी मेहनत कर के कार को गड्ढे से बाहर निकाला । वहीं शिक्षक ने सभी का धन्यवाद किया।सड़क में गिट्टी डालकर छोड़ देने के कारण यह घटना घटित हो रही है।विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही के कारण आये दिन सड़क पर हादसों का अंबार लगा रहता है । जिसको लेकर ग्रामीण काफी नाराज हैं और विभाग के खिलाफ सड़क जाम करने की तैयारी कर रहे है ।