बेमेतरा
बेमेतरा में सांप्रदायिक विवाद भड़काने में सोशल मीडिया का बड़ा रोल माना जा रहा है। कई तरह के भ्रामक, विवादित और संवेदनशील पोस्ट को सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया, जिससे चिंगारी और भड़क गयी। हालांकि कल ही पुलिस ने सभी सोशल मीडिया के अकाउंटधारकों को चेताया था कि वो सोशल और विवादित पोस्ट ना करें।
वहीं व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को भी चेताया गया था कि उनके ग्रुप पर कोई विवादित और सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट हुए, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। आज मुख्यमंत्री ने सभी सोशल मीडिया एकाउंट की मॉनिटरिंग की बात कही थी।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब कार्रवाई भी शुरू हो गयी है। बेमेतरा में इंस्टाग्राम पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले एक यूजर के खिलाफ बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ बेमेतरा नाम के एकाउंट से भ्रामक और भड़काऊ सामग्री पोस्ट की गयी थी।
इस मामले में पुलिस ने 153 A आईपीसी 66 D, 66C धारा के तहत मामला दर्ज किया है। प्रदेश में इस कार्रवाई के बाद माना जा रहा है कि अन्य ऐसे भड़काऊ पोस्ट करने वाले लोगों पर पुलिस का शिकंजा कस सकता है।