कोरबा/प्रार्थी कोमल प्रसाद दुबे पिता हेमचंद दुबे निवासी सर्वमंगला रोड फोकटपारा कोरबा पड़ोसी सुदेश पाल के घर से निकल रहा था। उसी दौरान आरोपी निखलेश पाल ने बिना कारण गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा अपने पास रखे धारदार हथियार से गले पर प्राणघातक हमला किया। हमले से प्रार्थी घायल होकर जमीन पर गिर गया, जिसे तत्काल जिला अस्पताल प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे परिवार वाले कृष्णा अस्पताल कोरबा ले जाकर भर्ती करायें।
घटना की जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस कृष्णा अस्पताल पहुंच पीडित से पूछताछ कर मौके पर बिना नंबरी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया ।
पुलिस की कार्यवाही
घटना के सूचनाप्राप्त होने पर मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण घटनास्थल पहुंच बारीकी से निरीक्षण कर घटना घटित कर भागे आरोपी निखिलेश पाल की गिरफ्तार हेतू दो टीमें गठित कर आरोपी के दोस्तो ,कार्यस्थल व रिस्तेदारो की जानकारी संकलित कर छुपने के स्थान पर लगातार दाबिश दी जा रही थी,आरोपी घटना घटित कर अपना मोबाईल बंद कर दिया था घटनास्थल पर पुलिस लोगो से चर्चा कर हर प्राप्त सूचना की तस्दीक कर रही थी इसी दौरान मुखबीर से फरार आरोपी घोड़ा के जांजगीर मे छुपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस मुखबीर व्दारा बताये स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत मे कोरबा लाकर पूछताछ किया आरोपी अपराध कारित करना स्वीकार किया घटना में प्रयुक्त हथियार चाकू स्टील कटर पेश किया जिससे गवाहों के समक्ष जप्त किए गए। आरोपी निखलेश पाल उर्फ घोड़ा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया एवं रिमांड पर जेल भेजा गया ।
इस संपूर्ण कार्यवाही मे पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी• मोती पटेल, सह• उप• निरी• रामकृष्ण उइके, आर•चंद्रकांत गुप्ता,सुनील राजपूत,अलोक पंडे,
संदीप टण्डन,रामधर पटेल, का विशेष योगदान रहा ।
