नई दिल्ली:– बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ओ रोमियो’ से अपना पहला लुक सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को चौंका दिया। इस फिल्म का निर्देशन जाने-माने फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज कर रहे हैं, जबकि निर्माण साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले हुआ है।
पोस्टर में शाहिद का स्टाइलिश अंदाज
शाहिद ने इंस्टाग्राम पर जो पोस्टर शेयर किया, उसमें वह काउबॉय हैट पहनकर अपना चेहरा छिपाए हुए नजर आ रहे हैं। इस डार्क और इंटेंस लुक ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।
दमदार कास्ट
फिल्म में शाहिद कपूर के साथ नाना पाटेकर और तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
रिलीज डेट का ऐलान
शाहिद कपूर ने कैप्शन में लिखा— “O’ Romeo… इस वैलेंटाइन डे.” यानी फिल्म 14 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
शाहिद और विशाल भारद्वाज की चौथी जोड़ी
इससे पहले शाहिद और विशाल भारद्वाज की जोड़ी ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘रंगून’ जैसी चर्चित फिल्मों में साथ काम कर चुकी है। खासकर ‘हैदर’ में शाहिद के अभिनय को खूब सराहना मिली थी। अब दोनों की चौथी फिल्म ‘O’ Romeo’ से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।