तमिलनाडु :– करूर में नेता-अभिनेता विजय की रैली में मची भगदड़ में 39 लोगों की मौत के बाद ऐक्टर विजय ने परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है. एक्टर विजय ने कहा कि पीड़ित परिवारों को वह 20-20 लाख रुपये की आर्थिक मदद करेंगे.
मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा, “अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। 51 लोगों का गहन चिकित्सा इकाई में इलाज चल रहा है। भारी मन से, मैं उन लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
करूर भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुआवजा देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि पीएम राहत कोष से पीड़ित परिवारों को 2-2 लाख रुपये की मदद की जाएगी.
मैं असहनीय पीड़ा से तड़प रहा हूं… विजय
तमिलनाडु के करूर में नेता-अभिनेता विजय की रैली में मची भगदड़ में 39 लोगों की मौत के बाद ऐक्टर ने पहला बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, “मेरा दिल चकनाचूर हो गया है… मैं असहनीय पीड़ा से तड़प रहा हूं… जिसे शब्दों में बयां कर पाना नामुमकिन है… मैं जान गंवाने वाले हमारे प्रिय भाइयों-बहनों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।” मैं अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”