धमतरी, 23 दिसंबर। नगर निगम द्वारा विद्युत विभाग को स्ट्रीट लाइट के विद्युत बिल का बकाया राशि न देने के कारण विभाग के शीर्षस्थ अधिकारियों के निर्देश पर स्ट्रीट लाईट काट दी गई है जिससे कल शहर के अधिकांश हिस्सों में अंधेरा पसरा रहा ठंड अत्यधिक होने एवं सदर बाजार सहित मुख्य सड़कों की दुकानें जल्दी बंद हो जाने के कारण अंधेरे में रात को आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियां हुई अनेक लोग निगम की व्यवस्था को कोसते भी रहे विपक्ष के पार्षद गण भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय साहू एवं नेता प्रतिपी नरेंद्र रोहरा की अगुवाई में धरना देकर आज निगम कार्यालय मे महापौर विजय देवांगन ,सभापति अनुराग मसीह, आयुक्त मनीष मिश्रा के प्रति आक्रोश व्यक्त किया नरेंद्र रोहरा ने कहा है वर्तमान समय में साल का सबसे छोटा दिन होने तथा रात सबसे बड़ी होने के कारण रोशनी की सबसे ज्यादा हो सकता है ऐसे में स्ट्रीट लाइट का बंद हो जाना नगर निगम के आर्थिक खोखलेपन की पोल खोल रहा है वहीं विजय साहू ने कहा है कि आम जनमानस को सड़क, पानी, बिजली की सुविधा दिया जाना निगम का नैतिक कर्तव्य है लेकिन यहां के बैठे हुए जिम्मेदार लोग मात्र इसकी खानापूर्ति कर रहे हैं जिसका खामियाजा शहर की आम जनता भोग रही है पार्षद विजय मोटवानी ने कहा है कि निगम जन सुविधाओं के कार्य में मात्र खानापूर्ति कर रही है आगामी समय में आम जनता को लेकर लोकतांत्रिक पद्धति से सड़क की लड़ाई लड़ने हम निगम के विरुद्ध बाध्य होंगे।

विरोध दर्ज कराने वाले शिवदत्त उपाध्याय पार्षदोंगणो मेराजेंद्र शर्मा, धनीराम सोनकर, विजय मोटवानी ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम ,अज्जू देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , हेमंत बंजारे ,प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा, ,रितेश नेताम,प्रकाश सिन्हा, बिसन निषाद शामिल हैं।