सतेंद्र कुमार
झाँसी, 3 जनवरी। सफाई कर्मचारी के साथ की गई मारपीट एवं अभद्रता के चलते आज मऊरानीपुर नगर पालिका क्षेत्र में कार्य करने वाले समस्त कर्मचारी एकजुट होते हुए और मऊरानीपुर कोतवाली पहुंचे।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के शाखा अध्यक्ष मऊरानीपुर रघुवीर शरण के नेतृत्व में समस्त सफाई कर्मचारी अपने साथी कर्मचारी के साथ की गई मारपीट एवं अभद्रता को लेकर मऊरानीपुर कोतवाली पहुंचे साथ ही कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान समस्त सफाई कर्मचारी अपने साथ डोर टू डोर कचरा उठाने वाली गाड़ियों को लेकर भी कोतवाली पहुंचे। सफाई कर्मचारियों द्वारा कोतवाली प्रभारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में जितेंद्र कुमार राजेश कुमार, भोले पवार, दीपक, विकास सहित दर्जनों कर्मचारियों के हस्ताक्षर हैं।