नई दिल्ली:– सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो धरती सूर्य के सबसे करीब होती है. जिससे धरती पर सूर्य की तीखी किरणें पड़ती हैं और बुरी तरह झुलसाती हैं. इन 9 दिनों में धरती बुरी तरह तपती है, जिसके कारण इस समय को नौतपा कहा जाता है. इस तरह सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में गोचर मौसम के लिहाज से तो खास होता ही है, सभी 12 राशियों पर भी असर डालता है.
सूर्य का यह नक्षत्र गोचर 3 राशि वालों के लिए खासा चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इन लोगों को स्वास्थ्य, संबंधों और कार्यक्षेत्र में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. लिहाजा इन लोगों को अगले 15 दिन तक बहुत संभलकर रहने की जरूरत है.
सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश से मिथुन राशि के जातकों के खर्चे बढ़ाएगा. आपका बजट बिगड़ सकता है. करियर में मनमुताबिक नतीजे नहीं मिलने से उदासी रहेगी. जीवनसाथी से तनाव, मनमुटाव हो सकता है.
कुंभ राशि के जातकों को भी सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन हानि दे सकता है. बढ़े हुए खर्चे तंग करेंगे. करियर में विरोधी परेशान करेंगे. आर्थिक हानि हो सकती है. पैतृक संपत्ति का मामला उलझ सकता है.