भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर संपूर्ण प्रदेश में बीजापुर के तर्रेम क्षेत्र में हुए कायरतापूर्ण नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। इसी तारतम्य में कोरबा भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज सोनी ने बताया कि यह नक्सली हमला कायराना है।सुरक्षा बल के वीर जवानों को एंबुश लगाकर पीठ पर वार करना नक्सलियों की कायर मानसिकता को दर्शाता है। एक ओर जहां छत्तीसगढ़ कोरोना महामारी और नक्सली हमलों से जूझ रहा है वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में आसाम घूम रहे हैं और एक्सन लेने के बजाय बयानबाजी कर रहे हैं।कोरबा शहर के टीपी नगर चौक में और सुभाष चौक निहारिका में शहीद वीर जवानों को केंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।जिले में लगे कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 5–5 की संख्या में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उक्त कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पंकज सोनी टीपी नगर चौक में रंजू यादव,वैभव शर्मा,रमेश बरेठ,रामावतार पटेल निहारिका सुभाष चौक में सुभाष राठौर,मकसूद आलम,ईश्वर साहू, लक्ष्मी राठौर उपस्थित रहे।