भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने फिलहाल 10वीं और 12वीं की परीक्षा को टाल दिया है। वहीं अब बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा जून के पहले सप्ताह में शुरू होगी।बता दें कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण दोगुनी रफ्तार से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। संक्रमितों की संख्या के साथ—साथ मौत के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है। जिसे लेकर सरकार की चिंता बढ़ गई है।
मध्यप्रदेश में मंगलवार को रिकॉर्ड 8 हजार 998 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेशभर में 40 मरीजों की मौत हो गई। दूसरी ओर राहत की खबर यह है कि आज 4070 मरीज स्वस्थ्य हुए। सभी को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई। प्रदेश में अब तक 3 लाख 5 हजार 832 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। मौत के आंकड़ों पर नजर डाले तो आज 40 मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 4 हजार 261 हो गई है।