देहरादून: निकाह की तैयारी में जुटे दूल्हे को उसकी गर्लफ्रेंड की शिकायत पर पुलिस घर से उठाकर ले गई। प्रेमिका उससे शादी की बात पर अड़ी रही। देर रात हंगामा चलता रहा। दूसरी ओर, मंडप के नीचे बैठ दुल्हन दूल्हे का इंतजार करती रही। मामला पुलिस तक पहुंचने और केाई सुलहनामा नहीं होने की वजह से निकाह भी टालना पड़ा।
जानकारी के अनुसार गुलरघट्टी क्षेत्र निवासी युवक का निकाह क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ तय हुआ था। रविवार शाम निकाह होना था। युवक सुबह से निकाह की तैयारी में जुटा था। तभी जसपुर निवासी दूसरी युवती वहां पहुंची और विरोध शुरू कर दिया। युवती ने बताया कि शादी करने जा रहे युवक से उसके चार साल से संबंध हैं।
इसलिए यह निकाह नहीं होने दिया जाए। युवती की ज़िद है कि युवक से सिर्फ उसी का निकाह होगा। बताया जा रहा है कि इसके बाद युवती, लड़की वालों के यहां भी पहुंच गई। वहां भी उसने हंगामा किया। मामला पुलिस तक पहुंच गया। जानकारी के अनुसार हंगामा करने वाली युवती और युवक आपस में रिश्तेदार भी हैं।
इस मसले में सुलहनामा कराने के लिए दोनों पक्षों के लोग कोतवाली में जमे रहे। कोई नतीजा नहीं निकलने पर पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया। इस वजह से निकाह नहीं हो सका। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
