जशपुरनगर, 4 अप्रैल। खबर जशपुर जिले के बगीचा थाना से आ रही है। जहां दुलदुला का एक सीआरपीएफ जवान की कार पेंड से टकरा गई, और उसकी मौत हो गयी है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ जवान दुलदुला कदमटोली का रहने वाला था। जवान पिछले दिनों छुट्टी में घर आया हुआ था। चूंकि जवान की पत्नी और बच्चे अपने ससुराल मे थे।

इस कारण जवान भी अपने ससुराल टूकुटोला (जुरूडाण्ड) बग़ीचा थाना आया हुआ था। जहां उसके बच्चे की तबियत खराब हुई, तो अपने बड़े भाई जो शिक्षक कब रूप में महादेवडांड में पदस्थ है, उनसे बग़ीचा अस्पताल लाने के लिए कार लेकर आ रहा था। जहां ससुराल घर आते समय जवान ने कार का संतुलन खो दिया, और पूरी स्पीड से पेड़ को दे मारा। जिसमे कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं जवान को गंभीर स्थिति में बगीचा अस्पताल लाया गया। जहां अस्पताल पहुंचते ही जवान ने दम तोड़ दिया।
सबसे दुखद यह है कि जवान के दो बच्चे हैं। जिसमें एक गोद में तथा दूसरा ढाई साल का है। इस दुर्घटना से सीआरपीएफ जवान की मौत के बाद बहुत ही मर्मात्मक पहलू ने ग्रामीणों को हिला दिया।