
लखनऊ :- दो युवतियों को अज्ञात लोगों द्वारा कार में डालकर ले जाने का मामला सामने आया है। परिजनों ने घटना की तहरीर पुलिस को देकर कार्यवाही करने की मांग की है।
गांव धौरी निवासी युवती के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि सोमवार की शाम मेरी नावालिग पुत्री और मेरे भाई की बेटी दोनों गांव में ही स्थित एक दुकान पर सामान के पैसे देने गई थीं। जहां से वह वापिस लौट कर घर की ओर आ रहीं थीं। इसी दौरान करीब साढ़े छह बजे अज्ञात युवक दोनों युवतियों को कुछ नशीला पदार्थ सुंघाकर एक कार में बैठाकर ले गए।
करीब चार घंटे बाद रात को ग्यारह बजे गांव में फोन पर जानकारी हुई कि दोनों युवतियां गांव नानऊ के पास सड़क पर खड़ी हैं। वहां जाकर दोनों को घर ले गए। जहां दोनों ने परिजनों को बताया कि कोई अंजान लोग उन्हें अपनी कार में ले गए थे। जिसकी सूचना मंगलवार की सुबह परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को दी तथा अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही करने की मांग करने लगे।