नई दिल्ली:- भरतपुर का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में सबसे पहले बंजर खेत और झाड़ियां आती है. लेकिन बहुत कम लोगों को यह बात पता होगा कि यहां एक ऐसा पेड़ पाया जाता है , जिसकी लकड़ी बहुत मजबूती होती है. इसका इस्तेमाल सरकारी दफ्तरों में दरवाजा, कुर्सी, मेज खिड़की आदी बनाने के लिए किया जाता है.
आपको बता दें कि डांग क्षेत्र में पाए जाने वाला धौ का पेड़ एवं इसकी लकड़ी बहुत अधिक मजबूत होती है, जो लोहे को भी टक्कर देती नजर आती है. इस पेड़ की लकड़ी काफी लंबे समय तक चलती है. लेकिन अब इस धौ के पेड़ को अपने उपयोग के लिये सस्ते ईंधन के लोग इस धड़ल्ले से इसकी कटाई हो रही है.
बड़े स्तर पर इस लकड़ी के तस्करी को होने के कारण सरकार ने इस लकड़ी के कटाई पर फिलहाल प्रतिबंध लगा रखा है. इसको काटने पर पकड़े जाने पर सरकार द्वारा गंम्भीर धाराओं में धारा लगाकर उन्हें जेल भेजा जाता है.