कोरबा टीवी 36 हिन्दुस्तान रिपोर्टर कृष्णा दास महंत
कोरबा :-जिले के वनांचल क्षेत्र के श्रवण राठिया ग्राम जाता डांड ग्राम पंचायत देवपहरी जिला कोरबा छत्तीसगढ़ का मूल निवासी है , उनका कहना है छत्तीसगढ़ के सरकार माननीय श्री भूपेश बघेल महोदय को यह कहना चाहूंगा कि हम लोग 65 किलोमीटर तय करके धान बेचने सोनपुरी जाते हैं , कभी कभी तो हम लोगों को वापस आना पड़ जाता है, इतने दूर से जाने के बाद वापस आना और गाड़ी किराया डबल हो जाता है,

फिर उसी धान को दूसरा दिन ले जाना उसका अलग गाड़ी किराया, देना पड़ता है, हम ही नहीं बल्कि कई सारे किसान को यही परेशानी है, लेमरू पंचायत से मिली जुड़ी 9 पंचायत ऐसे हैं जो सभी का यही परेशानी का कारण है , लेमरू के आस पास पूरे 09 पंचायत आते लेमरू को धान खरीदी मंडी यदि बन जाता तो पूरे नौ पंचायत के छोटे से बड़े किसान भी बेच सकेंगे और छोटे किसान 65 किलोमीटर दूर सोनपुरी ले जाते है तो धान से ज्यादा गाड़ी किराया लगता है और छोटे किसान दुकान में बेचते है तो उनके ऊपर FIR दर्ज किया जाता हैं किसानों को धान बेचने में बहुत ही बड़ी समस्या होता है मै छत्तीसगढ़ राज्य सरकार से यही प्रार्थना करता हूं की,किसानों की इस समस्या को समझे और किसानों की समस्या को समझ कर कोई हल निकाले ,
