छत्तीसगढ़ :– मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में एसपी कान्फ्रेंस शुरू हो गई है। कॉन्फ्रेंस में सीएम साय ने तीन जिलों कोरबा, धमतरी और राजनांदगांव एसपी की कार्यप्रणाली पर अपनी नाराजगी जताई है। सीएम ने अफसरों को दो टूक देते हुए कहा कि, कितना भी रसूखदार अपराधी हो कार्रवाई करने से कोई गुरेज न करें।
एसपी कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम साय के कड़े तेवर देखने को मिला। इस दौरान उन्होंने कहा अपराधों पर नियंत्रण और नशे के कारोबार को लेकर अफसरों को चेतावनी देते हुए कड़े एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा- कितना भी रसूखदार अपराधी हो कार्रवाई करने से कोई गुरेज न करें। वहीं सीएम साय ने कोरबा, धमतरी और राजनांदगांव एसपी की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर की है।
महिला और बालिका से जुड़ें मामलों में हो त्वरित कार्रवाई
बैठक में नवीन आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा हो रही है। वहीं जिलों के परफॉर्मेंस की व्यापक समीक्षा हो रही है। सीएम साय ने कहा कि, महिला और बालिका से जुड़े आपराधिक मामलों में संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्रवाई हो। इन अपराधों से जुड़े मामलों में निर्धारित समयावधि में चालान प्रस्तुत हो।
नशीली दवाओं व्यापार पर करें कड़ी कार्रवाई
नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के व्यापार पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कहा कि, नशे से अन्य अपराधों को मिलता है बढ़ावा, अभियान चलाकर कार्रवाई करें। अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाएं। पिटएनडीपीएस एक्ट के मामलों में समय सीमा में कार्रवाई हो। नशाखोरी के खिलाफ चलाएं व्यापक मुहिम, युवाओं को जागरूक करें।
