दमोह: मध्यप्रदेश के दमोह जिला मुख्यालय स्थित शासकीय ज्ञानचंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एक लिपिक का शव कॉलेज की ई लाइब्रेरी में फंसी के फंदे से लटकता बरामद किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि शासकीय ज्ञानचंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वरिष्ठ लिपिक चतुर सिह (55) निवासी जटाशंकर काॅलोनी ऑनलाइन पंजीयन के कारण अवकाश के बावजूद भी कॉलेज आए थे। कॉलेज के निचले स्टाफ ने जब ई लाइब्रेरी मे लिपिक का शव लटका हुआ देखा तो प्राचार्य सहित पुलिस को इस बात की जानकारी दी। पुलिस द्वारा कल देर रात्रि में शव को फंदे से उतारकर पंचनामा कार्रवाई कर मामला को विवेचना में लिया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।लिपिक ने कॉलेज की लाइब्रेरी में फांसी लगाकर की आत्महत्या