रायगढ़, 2 अप्रैल। सारंगढ़ के तहसील कार्यालय के नाजिर शाखा में पदस्थ लिपिक ने फांसी लगा कर खुदखुशी कर ली। लिपिक ने अपने सरकारी क्वार्टर में लगाई फांसी जहा वह अकेला रहता था । मृतक लिपिक का नाम सुशील साहू है। 21 मार्च से वह गायब था तथा ड्यूटी भी नहीं आ रहा था। आज उसके सरकारी क्वार्टर से बदबू आने पर आस पास के लोगों ने जा कर देखा तो सुशील की फांसी पर लाश लटक रही थी। सारंगढ़ पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। लिपिक सुशील साहू के आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।