*मुंबई:-* मुंबई के नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा पंडाल में दुर्गा पूजा का उत्साह चरम पर है. यहां बॉलीवुड के बड़े सितारे हर दिन सजधजकर माता के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. आए दिन इन सेलेब्स के फोटो और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. रानी मुखर्जी हर दिन दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचकर माता की भक्ति में लीन दिखाई दे रही हैं. हाल ही में अष्टमी के मौके पर रानी ग्रीन साड़ी में सजधजकर पंडाल में पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने माता की मूर्ति के सामने अन्य महिलाओं के साथ मिलकर डांस भी किया। ऑलिव ग्रीन टिशू सिल्क साड़ी और बिंदी लगाए रानी बला की खूबसूरत नजर आयीं. उनका ये लुक देखकर फैन्स उनके कायल हो गए. एक यूजर ने रानी के वायरल वीडियो पर कमेन्ट करते हुए लिखा, बेहद प्यारा…जय माता रानी की. एक अन्य यूजर ने लिखा, रानी दिलों की रानी हैं. एक और यूजर ने कमेन्ट करते हुए लिखा, रानी बेशक बेहद खूबसूरत हैं. एक यूजर ने लिखा, सभी बंगाली ब्यूटीज हैं. रानी क्वीन हैं।
