भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्टाफ में मंगलवार को पायलट, मुख्य सुरक्षा अधिकारी से लेकर पूरा अमला महिलाओं का रहा। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। चूंकि उस दिन रंगों के पर्व धुलेंडी की भी धूमधाम रहेगी, इसलिए एक दिन पहले मुख्यमंत्री की सुरक्षा और अन्य जिम्मेदारियां महला शक्ति को सौंपी गई।मंगलवार को सीएम की सुरक्षा की कमान महिला पुलिसकर्मी संभाल रही हैं।
अगले चौबीस घंटे तक सीएम की वाहन चालक, निजी स्टाफ और जनसंपर्क अधिकारी की भूमिका में भी महिला अधिकारी ही तैनात रहेंगी। इसके पीछे यह संदेश देना है कि महिलाएं किसी काम में पीछे नहीं हैं। सीएम के ओएसडी की भूमिका में उप सचिव प्रीति मैथिल, सुरक्षा में एसीपी (क्राइम) बिट्टू शर्मा सहित 22 महिलाएं लगीं। मुख्यमंत्री का वाहन चलाने की जिम्मेदारी आकांक्षा शर्मा, वाहन पायलट इरशाद अली, जनसंपर्क की जिम्मेदारी सहायक संचालक बिंदु सुनील, फोटोग्राफर की जिम्मेदारी भावना जायसवाल निभा रही हैं।
पायलट कार की कमान साइबर सेल की निरीक्षक रेणु मुराब ने संभाली और निरीक्षक अर्चना तिवारी ने वीआईपी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। उनके अलावा महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम ने भी मुख्यमंत्री को विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा मुहैया कराने में अहम भूमिका निभाई।