नमनश्री वर्मा
आरंग। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा , गरवा , घुरूआ व बाड़ी के अंतर्गत आने वाले गौठान प्रोजेक्ट जिसमें लाखों रुपए खर्च करके गौठान बनाए गए हैं पर आरंग के गौठान में लगातार गोवंश की मौत हो रही है। आरंग स्थित गौठान मे पिछले कई दिनो से अव्यवस्था के चलते गौवंश बीमार हो रहे हैं और लगातार इनकी मौत भी हो रही ,आरंग नगर के गौ सेवको द्वारा कई बार फोन के माध्यम से नगर पालिका के अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया गया था और स्थिति में सुधार करने का आग्रह भी किया गया था। इसके बाद भी गौठान की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ और लगातार गोवंशो की मौत हो रही है । नगर के गौ सेवकों के द्वारा गौठान में जाकर कई बार पशुओं का प्राथमिक उपचार किया व पशु चिकित्सा अधिकारी से निवेदन कर एक दिवसीय शिवीर भी लगाया गया था पर अब गौठान की स्थिती बद से बदतर हो गई है हर दिन गायों की मौत का आंकड़ा बढ़ते ही जा रहा है। जिसके तहत आरंग नगर के गौ सेवको ने अनुविभागिय अधिकारी आरंग के माध्यम से कलेक्टर को आवेदन लिखकर गौठान की स्थिती पर संज्ञान हेतु ध्यानाकर्षण किया है अगर गौठान की स्थिती नही सुधार पा रहे तो गौठान से गौवंशो को आजाद करने का भी निवेदन किया है।