नई दिल्ली:– हॉकी एशिया कप का खिताब भारतीय टीम ने जीत लिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है। भारत ने एशिया कप के फाइनल में साउथ कोरिया को 4-1 से हराया। भारतीय हॉकी टीम ने चौथी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है।
भारत के लिये सुखजीत सिंह ने पहले ही मिनट में गोल दागा जबकि दिलप्रीत ने 28वें और 45वें मिनट में गोल किए। अमित रोहिदास ने 50वें मिनट में चौथा गोल दागा। वहीं पांच बार की चैम्पियन दक्षिण कोरिया के लिये एकमात्र गोल 51वें मिनट में डेन सोन ने किया। भारत ने टूर्नामेंट में पांच जीत दर्ज की और एक ड्रॉ खेला।
भारत ने एशिया कप में नहीं गंवाया कोई भी मुकाबला
हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम ने तीनों पूल मैच जीते। सुपर 4 चरण में मलेशिया को 4-1 और चीन को 7-0 से हराया जबकि कोरिया से मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था। भारत ने इससे पहले 2003, 2007 और 2017 में एशिया कप जीता था। दक्षिण कोरिया ने 1994, 1999, 2009, 2013 और 2022 में खिताब जीता है। अगला विश्व कप 14 से 30 अगस्त तक बेल्जियम और नीदरलैंड में होना है। भारत ने अब तक सिर्फ एक बार 1975 में कुआलालंपुर विश्व कप जीता है।
कोरिया की चाल उस पर ही पड़ी भारी
दूसरी ओर कोरियाई टीम अधिकांश समय रक्षात्मक खेल दिखाती नजर आई जो उस पर भारी पड़ा । पहले दो क्वार्टर में भारतीय डिफेंस को भेदने में उसे कामयाबी नहीं मिली और गोल करने के मौके भी कोरियाई टीम बना नहीं सकी ।
भारत ने जीता चौथा हॉकी एशिया कप का खिताब
भारत ने अपना पहला एशिया कप खिताब 2003 में जीता था, जब उसने मलेशिया के कुआलालंपुर में हुए फाइनल में पाकिस्तान को 4-2 से हराया था। इसके बाद, उसने 2007 में चेन्नई में हुए फाइनल में कोरिया को 7-2 से हराकर अपने खिताब का बचाव करते हुए दूसरी बार महाद्वीपीय खिताब जीता था। भारत ने अपना तीसरा एशिया कप खिताब 2017 में ढाका में जीता था, जब उसने फाइनल मुकाबले में मलेशिया को 2-1 से हराया था। वहीं 2025 में भारत ने कोरिया को 4-1 से हराकर मुकाबले को जीत लिया। यह मुकाबला बिहार के राजगीर में खेला गया।