रिपोर्ट रमाकांत सोनी संभाग ब्यूरो रीवा
मैहर / नवनिर्मित न्यायालय भवन वार्ड नम्बर 21 में नीलकंठ आश्रम के सामने आज से नवीन भवन में होगा न्यायालय का संचालन, बताते चलें नए भवन का उद्घाटन पूर्व में ही उच्च माननीय न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा वर्चुअल तरीके से किया जा चुका है, जिसमें सतना जिले की मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अपर जिला सत्र न्यायाधीश, सहित तमाम गणमान्य विशिष्ट प्रबुद्ध जाने की उपस्थित में किया गया था,आज से नए न्यायालय भवन में द्वितीय जिला न्यायाधीश नीरज शर्मा, प्रथम जिला न्यायाधीश प्रशांत शुक्ला, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी विशाल रिछारिया, न्यायाधीश मजिस्ट्रेट सुश्री हेमलता अहिरवार न्यायालयीन कार्यभार संभालते हुए कार्यों का संपादन करेंगे।