सालों से यहां के क्रिकेट खिलाड़ियों की आस रहीं है कि पत्थलगांव में भी एक टर्फ विकेट बने और हमारे पत्थलगांव के गाँव और शहर के बच्चे आकर उसमें अभ्यास करें और देश-दुनिया के बच्चों से मुकाबला कर सके,दिन महीने और ना जाने कितने साल बीत गए लेकिन पत्थलगांव को अभी भी एक सर्वसुविधायुक्त खेल मैदान से अछूता रखा गया है।
जिला के कलेक्टर महादेव कावरे से खिलाड़ियों को है काफी उम्मीदें,जिस प्रकार वे पूरे जिले में संवेदनशीलता दिखाते हुए कार्य कर रहे उसी को देखते हुए एक बार फिर यहाँ के बच्चे व खिलाड़ीयो ने एक बार कलेक्टर महोदय से आस लगाई है,की उनके द्वारा हाई स्कूल में कोई ठोस कार्य करवाया जाएगा।
इस मामले में यहां के शुभम साहू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि गेंदबाजी और बल्लेबाजी का हुनर टर्फ विकेट के बिना अधूरा है। टर्फ विकेट के बिना हम स्टैंडर्ड क्रिकेटर तैयार नहीं कर सकते। यहां के क्रिकेटर काफी मेहनत करते हैं।हम उम्मीद करते है कि जल्द ही हाई स्कूल मैदान में टर्फ विकेट बनेगा औऱ फ्लड लाइट जैसी सुविधाएं उपलब्ध होगी तभी हमारे पत्थलगांव के भी बच्चे देश दुनिया के बच्चों से मुकाबला कर पाएंगे अन्यथा इन सुविधाओं के अभाव में उनसे ये उम्मीद करना मूर्खता होगी कि खेल जगत में हमारे बच्चे कभी जशपुर जिले का नाम रोशन कर पाएंगे।