मरवाही:/ ग्राम नवाटोला लोहारी की है। नवाटोला लोहारी निवासी उमेश चंद्रा उर्फ लाला का अवैध संबंध उसकी भाभी से था इस बात की जानकारी लगने पर उसके परिजन इसका विरोध किए तब दिनाँक 17/2/21 को आरोपी के द्वारा अपनी भाभी को जाकर कीटनाशक जहर की शीशी देकर कहा खाकर बच्चों सहित मर जाओ, कहकर चला गया आरोपी की भाभी अपने बच्चों सहित दूसरे दिन 18/ 2/21 के लगभग 12:00 बजे दिन अपने मायके गोधन मध्य प्रदेश जाने के लिए पगडंडी रास्ते से अपने बच्चों के साथ मरवाही बस स्टैंड आ रही थी कि रास्ते में झुरमुट जंगल सुनसान जगह पर आरोपी लाला चंद्रा मिला एवं पीड़िता
को दो-तीन झापड़ मार कर पास में रखे कीटनाशक दवाई को खोलकर जबरन पीड़िता के मुंह में डाल दिया तथा उसके 5 वर्षीय नाबालिग पुत्र के मुंह में भी कीटनाशक जबरदस्ती मुंह फाड़ कर पिला दिया जिससे दोनो उल्टी करने लगे जिसे देख कर उसकी 06 वर्षीया नाबालिग पुत्री भागने लगी और रास्ते मे गिर गई जिसे आरोपी 02 थप्पड़ मारा और पीड़िता व उसके नाबालिग पुत्र को उल्टी करते देख उन्हें मोटरसाइकिल में बैठा कर उनके घर छोड़ कर भाग गया। पीड़िता के परिवार वाले इलाज के लिए 112 से मरवाही हॉस्पिटल और गौरेला अस्पताल लाए जहां ठीक नहीं होने से बिलासपुर सिम्स अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान 5 वर्षीय नाबालिक बालक की मौत हो गई तथा पीड़िता 12 दिन इलाज उपरांत वापस मरवाही आई। प्रकरण में मर्ग डायरी एवं दस्तावेज प्राप्त होने पर मर्ग जांच पर से थाना मरवाही में अपराध क्रमांक 54/2021 धारा 307, 302 भा द वि दिनांक 10/ 4/ 2021 को कायम किया गया थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार को दी गई । पुलिस अधीक्षक जीपीएम के द्वारा साक्ष्य संकलित कर आरोपी के विरुद्ध त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया