बांसवाड़ा। जिले के दावड़िया तोरणा के जंगल में स्थित नाले के किनारे स्थित किकर के पेड़ में युवक-युवती के शव फांसी पर लटके मिला। परिजन जब ढुंढते हुए पहुंचे तो दोनों के शव को देखा, जिसके बाद इसकी सूचना लोहारिया पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि दोनों युवक-युवती 3 अगस्त से लापता थे। दोनों रिश्ते में मामा-बुआ के लड़के-लड़की है। बताया जाता है कि मृतिका शांता 20 वर्ष और कमलेश 20 वर्ष है। चुन्नी के एक छोर पर लड़की लटकी हुई थी, जबकि दूसरे छोर पर युवक लटका था। शवों में कीड़े लग चुके थे।
दूर तक आ रही दुर्गंध को तलाशते हुए दोनों परिवार इस जंगल तक पहुंचे, जहां उन्होंने शवों की शिनाख्त की। फिलहाल पुलिस दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।