चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में पंजाब के 7 नौजवानों की मौत होने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि ऊना जिले में स्थित गोबिंद सागर झील में नहाने उतरे पंजाब के 7 नौजवानों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई है ।उक्त नौजवान झील में नहाने के लिए उतरे थे, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण बह गए। गोताखोरों की मदद से सभी के शव निकाल लिए गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही बंगाणा की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया गया है और घटना की छानबीन में जुट गई है। हादसा शाम करीब 3.50 बजे घटा, जब ये युवक पानी में नहाने उतरे थे। मरने वाले सभी युवक बनूड़ के रहने वाले थे और सभी बाबा बालक नाथ जी के दर्शन के लिए जा रहे थे, तो रास्ते में गुरु गोबिंद सिंह सागर झील देखकर उसमें नहाने उतर गए।
एस.डी.एम. बंगाणा योगराज धीमान ने कहा कि गोबिंद सागर झील में पंजाब के 7 नौजवानों की मौत हुई है, जोकि एक काफी दर्दनाक घटना है। मृतकों की पहचान रमन पुत्र लाल चंद उम्र 19 साल, पवन पुत्र सुरजीत राम 35 साल, अरुण पुत्र रमेश कुमार 14 साल, लाभ सिंह पुत्र लाल चंद आयु 17 साल, लखवीर पुत्र रमेश लाल आयु 16 साल, विशाल पुत्र राजू आयु 18 साल, शिवा पुत्र अवतार सिंह आयु 16 साल निवासी बनूड़ जिला मोहाली पंजाब के के रूप में हुई है।