ठाणे :- महाराष्ट्र के ठाणे में एक व्यक्ति के द्वारा कथित तौर पर अपने दोस्त के कान का हिस्सा काट लेने के बाद उसे निगल लिए जाने का मामला सामने आया है. इस बारे में गुरुवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
कासरवडावली थाने के अफसर के मुताबिक यह घटना बुधवार को सुबह पाटलीवाड़ा इलाके की एक पॉश हाउसिंग सोसाइटी में हुई. पुलिस में की गई शिकायत के अनुसार श्रवण लीखा (37) ने कहा है कि वह और आरोपी विकास मेनन (32) दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे, इसी दौरान दोनों के बीच में झगड़ा हो गया.
श्रवण लीखा ने आरोप लगाया कि विकास मेनन एकदम से हिंसक हो गया और उसने उसके कान के एक हिस्से को न केवल काट लिया बल्कि उसे निगल भी गया. साथ ही उसने कहा कि घटना के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
फिलहाल पुलिस ने विकास मेनन के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 117 (2) के तहत स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाने का केस दर्ज किया है.
गौरतलब है कि दोस्तों या फिर सगे भाइयों में के बीच में झगड़े के हिंसक रूप ले लेने का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आते रहे हैं. बीते दिनों ठाणे से ही ऐसी ही दिल दहलाने वाली सूचना आई थी. यहां पर 500 रुपये को लेकर हुई बहस के बाद 32 साल के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने छोटे भाई को मारडाला था. नशे में धुत आरोपी सलीम शमीम खान इसलिए आक्रोशित हो गया था क्योंकि उसके 27 साल के भाई नसीम खान ने उसकी पॉकेट से 500 रुपये निकाल लिए थे.