कैनबरा।ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में इस पर किए गए एक सर्वेक्षण में यह पता चला कि 70 फीसदी से अधिक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक बूस्टर डोज लगवाने के इच्छुक हैं।
दुनिया में कोरोना महामारी के नए खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन की दहशत बढ़ती जा रही है। जिसे लेकर लोगों में इसका इतना खौफ है कि खुद को पूर्ण रूप से टीकाकृत और सुरक्षा के अन्य उपायों को अपनाना उन्हें अब नाकाफी लग रहा है।
ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी (एएनयू) के शोधकर्ताओं ने गुरुवार को 3,400 से अधिक लोगों पर जारी अपने सर्वेक्षण के हालिया निष्कर्ष प्रकाशित किए।
इसमें पाया गया कि 71.09 फीसदी लोग बूस्टर डोज उपलब्ध होने पर उसे लगवाने की इच्छा जाहिर की है। सर्वेक्षण में हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया गया कि ऐसे कितने लोग हैं, जो बूस्टर डोज लगवाने से हिचकिचा रहे हैं।
गौरतलब है कि बूस्टर डोज फिलहाल 18 साल या उससे अधिक उम्र के उन ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के लिए उपलब्ध है, जिन्हें कोरोना की दोनों डोज लग चुकी हैं।
स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार तक 16 साल या उससे अधिक उम्र के 93.1 फीसदी नागरिकों को टीके का पहला डोज लग चुकी है, जबकि 88.7 फीसदी पात्र लोग दोनों कोरोना की डोज ले चुके हैं।
Previous Articleछत्तीसगढ़ में दुग्ध उत्पादन में शुद्धता का परिचायक वचन दूध
Next Article लोकसभा में केंद्रीय हज समिति गठन का मुद्दा गूंजा