कोरबा / राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा नई दिल्ली व छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार 28 मई को श्री सत्येंद्र कुमार साहू प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा एवं कुमारी डिंपल ,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा एवं पैरालीगल वॉलिंटियर्स रवि शंकर सागर की उपस्थिति सहित जेल निरीक्षण किया गया।
उनके द्वारा उप जेल कटघोरा के सभी बैरकों की जांच की गई।बंदियों को मिलने वाले मूलभूत सुविधाओं पीने का स्वच्छ पानी, नहाने के लिए पानी, शौचालय की सुविधा, वॉशरूम ,भोजन कक्ष, खाद्य सामग्री रखे जाने वाले कमरे एवं इलाज हेतु बने अस्पताल का निरीक्षण किया गया।
बंदियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल है कि नहीं, जेल में निरुध्द बंदियों का स्वास्थ्य के संबंध में जांच करने वाले मेडिकल स्टाफ से पूछताछ की गई की सभी बंदियों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है कि नहीं।
माननीय जिला न्यायाधीश के द्वारा प्रत्येक बंदियों के समस्याओं को सुना गया एवं जिन बंदियों को निशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता है उनका आवेदन भरकर तालुका विधिक सेवा समिति कटघोरा प्रेषित किए जाने हेतु उपस्थित सहायक उप जेल अधीक्षक श्रीमती सीमा उरांव को निर्देशित किया गया।
