कौशल प्रजापति
सूरजपुर/सलका-अघिना: भैयाथान ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कसकेला मे जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह, मनोज कुमार गुप्ता जनपद सदस्य प्रतिनिधि सहीत सैकडों ग्रमीणो ने पकड कर रात्रि 8 बजे पुलिस के हवाले कर दिया है । गाडी नम्बर यू पी 67 At 0836 चालक संदीप, Up 67At 2132, चालक रामकिशुन, Up 67 At 2472 को कार्य वाही हेतु थाना प्रभारी विमलेश सिंह थाने ले गये है।
रेत मामले में अब जनप्रतिनिधियों को देर से ही सही पर एक बात जरूर समझ में आ गई है ओर वह यह की रेत मामले में चुप्पी साधकर बैठे रहने से भविष्य मे उनको राजनिति नुकसान उठाना पड सकता है । जनता के बीच जाकर कुछ भी कह पाने या समर्थन जुटा पाने मे असमर्थ हो जायेगे । हाल में कुछ दिन पुर्व अनुसुचित जन जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ने अवैध बालु उत्खनन के खिलाफ मुहिम जारी करते हुए बालु लोड तीन ट्रक बसदेई पुलिस के हवाले किया था ओर शासन प्रशासन को ईसका जिम्मेदार ठहराया था । आज रात में पुनः जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, सरपंच, रोजगार सहायक, रवि यादव सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने ट्रक रोककर पुलिस के हवाले कर दिया है ।आज रात्रि में ट्रक रोकने मे अभय प्रताप सिंह जनपद सदस्य , मनोज कुमार गुप्ता जनपद सदस्य प्रतिनिधि, सरपंच शिव रतन, रवि यादव, रंगु, राम कुमार,सहीत सैकडों ग्रमीण उपस्थित थे ।
ओभर लोडिंग गाड़ीयो से सड़को पर दबाव बढ़ा, सडक गड्ढे में तब्दील, रोज हो रहे हैं हादसा दिन प्रतिदिन सडक पर धड़ल्ले से ओभर लोडिंग वाहन चलने से सड़को पर दबाव बढ़ रहा है । जिसके कारण सड़क जर्जर हो रही है । बे रोक टोक वाहन के वाहन चालक भी परिवहन कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं । आये दिन सड़क हादसा व सड़को की खस्ताहाली को देखते हुए संबंधित विभाग को ओभर लोडिंग पर लगाम लगाना चाहिए
शासन/प्रसासन की छवी धूमिल हो रही है रेत मामले पर
रेत मामले मे शासन की छबी ठेकेदारो द्वारा खराब किया जा रहा है । रंग बिरंगी पर्ची से रेत बेचकर खुद का पाकेट ठेकेदार मशगुल हैं । वही ठेकेदार के गुर्गे ग्रामीणो को भी रेत उठाव के दोरान धमकियों दे रहे हैं । यु पी से आकर यहा रंगदारी कर रहे हैं । जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा ।
जनप्रतिनिधियों ने दि आन्दोलन की चेतावनी
सक्रिय जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह एवं मनोज कुमार गुप्ता जनपद सदस्य प्रतिनिधि ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रसासन तत्काल क्षेत्र मे हो रहे ओवर लोडीग पर रोक लगाये अन्याय उग्र आन्दोलन के लिए विवश हो जायेगे ।