साइकिल से उड़ान भरने का प्रयोग अब सफल हो गया है. कल इसका टेस्ट सफल रहा. हालांकि यह ज्यादा सफल नही कहा जा सकता है लेकिन कोशिश की गई और वह सफल भी रही.
एयरपोर्ट में इस प्रयोग को एस्टाइना कंपनी ने पूरा किया. उसके कर्मचारियों ने साइकिल को चारों तरफ से पैक करके उसे एक कर्मचारी को उड़ाने के लिए कहा और कुछ हद तक सफल भी रहा. विज्ञान और तकनीक का कमाल ही है कि अब भविष्य में साइकिल से उडान भरने का सपना देखा जा रहा है.
इधर, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि :
बात ये नहीं कि परवाज़ कितनी दूर तक उड़ी
बात ये है कि किसी ने नामुमकिन उड़ान भरी!
दरअसल किसी वैज्ञानिक ने श्री यादव से कहा कि साइकिल उनकी पार्टी का चुनाव चिहन है. ऐसे में उसे ज्यादा प्रेरक बनाने के लिए यह प्रयोग किया जाना चाहिए. उसके बाद फिर इसकी इजाजत दी गई. प्रयोग कुछ हद तक सफल भी रहा.