बिलासपुर::: बिलासपुर के उसलापुर में स्तिथ ओंकार अस्पताल की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. इस अस्पताल ने मृतका का शव ही बदल दिया दरअसल उसलापुर के ओंकार अस्पताल में राजस्थान की मधु सिंह राठौर की रात को तबीयत ख़राब होने से मौत हो गई थी…जिसके बाद अस्पताल ने सुबह उनका शव परिजनों को सौंप दिया था. परिजन बच्ची को अपने पैतृक गांव राजस्थान लेकर जा रहे थे …. परिजन राजस्थान के जयपुर पहुंचे थे तभी अस्पताल से लड़की के पिता के पास फोन आया कि जो शव वह ले जा रहे हैं वह उनके बच्ची का नहीं बल्कि के किसी अन्य लड़की का है…
जिसके बाद मृतिका के अंकल मनोज जाखड़ अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली तो पूरे वाक्ये का खुलासा हुआ…
जिससे अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही प्रदर्शित हो रही है पूरे मामले में अब परिजनों ने प्रशासन से कार्यवाही को मांग की है…