वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि घर में वास्तु दोष होने पर परिवार की तरक्की में रुकावटें आती हैं और धन भी नहीं टिकता। घर के में डोर से लेकर घर के अंदर तक सभी सामानों को व्यवस्थित रखते समय इन वास्तु का ध्यान रखा जाना चाहिए। इसके आलावा घर में सही जगज पर सही लाइटिंग नहीं करे पर भी आपको परिवार को कष्टों का सामना करना पड़ सकता हैं।
हम आपको बताने जा रहे घर में किस प्रकार से लाइटिंग किया जाए
बेडरूम में लाइटिंग की दिशाबेडरूम में कपल्स के बीच बेहतर बॉन्डिंग बनाने के लिए आपको बेड के सामने वाली दीवार पर लाइटिंग करनी चाहिए। इसे शुभ माना जाता है। इससे पति और पत्नी के बीच संबन्ध बेहतर रहते हैं। नकारात्मकता दूर रहती है। वहीं दक्षिण दिशा की ओर लाइट लगाने से हमें बचना चाहिए। इससे घर में नकारात्मकता आती है।
अगर आप रंगीन लाइट लगवाना चाहते हैं तो इसे घर के मंदिर में लगवा सकते हैं, किसी अन्य हिस्से में न लगवाएं वरना ये आपके लिए परेशानी पैदा करेगा। इससे आपकी एकाग्रता भंग होती है और मन शांत नहीं रहता। मंदिर में रंगीन लाइट के अलावा आप जीरो बल्ब का उपयोग भी कर सकते हैं।
घर के अन्य हिस्से में सफेद रंग की रोशनी करें। इससे घर में शांति बनी रहती है और घर का माहौल खुशनुमा रहता है।किचन की पूर्व दिशा में होनी चाहिए लाइटकिचन की पूर्व दिशा को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। कहा जाता है कि रसोई की पूर्व दिशा में अगर बल्ब लगाया जाए तो घर में अन्न, धन व धान्य की कोई कमी नहीं होती है।
इसके अलावा वास्तु नियमों के अनुसार शाम होने के बाद घर की सभी लाइट को कुछ देर के लिए जलाना चाहिए और घर को रौशन करना चाहिए। इससे घर में सकारात्मकता आती है।
लिविंग रूम की पश्चिम दिशा में न लगवाएं लाइटघर के हाल या लिविंग रूम की पश्चिम दिशा में कभी भी लाइट नहीं लगवानी चाहिए। इस दिशा के अलावा आप चाहें तो कहीं भी लाइटिंग करवा सकते हैं। हॉल या लिविंग रूम की उत्तर दिशा में ट्यूबलाइट लगाना अच्छा माना जाता है। मान्यता है कि इससे घर में शांति बनी रहती है और लड़ाई-झगड़े कम होते हैं।