कोरबा, 21 मार्च। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरबा के संयोजक प्यारे लाल चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सातवें वेतनमान की एरियर्स की तीसरी किस्त का भुगतान करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति प्रदेश के कर्मचारियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है।
श्री चौधरी ने बताया कि फेडरेशन ने 14 सूत्री मांगों को लेकर दिसंबर में कलम रख… मशाल उठा …आंदोलन तीन चरणों में किया था 19 दिसंबर को रायपुर में ऐतिहासिक वादा निभाओ महारैली कर अपनी मांगों से शासन को ध्यान आकृष्ट किया था इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश भर से लगभग 15000 हजार कर्मचारियों ने अपना समर्थन दिया था।
फेडरेशन ने अपने मांग पत्र में सातवें वेतनमान एरियर का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया था प्रदेशभर के कर्मचारियों में सातवें वेतनमान के एरियर की घोषणा से हर्ष व्याप्त है।
हर्ष व्याप्त करने वालों में संरक्षक केआर डहरिया कार्यकारी संयोजक जनार्दन उपाध्याय महासचिव आर के पांडे सहसंयोजक तरुण राठौर संतोष शुक्ला गजानन दुबे राम कपूर कुर्रे प्रचार सचिव राजेश राय एनके राजवाड़े कोषा अध्यक्ष विनय सोनवानी प्रवक्ता प्रशांत गुप्ता अनूप सिंह विकासखंड संयोजक राजेंद्र जोशी एसएन शिव मेहतर पटेल विक्रम श्रीवास काशीराम सुमन धन साए पटेल आदि अधिकारी कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
फेडरेशन ने सातवें वेतनमान के एरियर के लिए मुख्यमंत्री का माना आभार
Previous Articleमेडिकल काॅलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर देश भर में ठगी करने वाले पटना गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
Next Article बठेना हत्याकांड को लेकर भाजपा ने किया धरना प्रदर्शन