पुणे: महाराष्ट्र में पुणे की पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस ने स्पा सेंटर के नाम पर लड़कियों से देह व्यापार कराने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सचिन रतन केदारी के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके कब्जे से दो लड़कियों को छुड़ाने में सफलता हासिल की है. रेस्क्यू की गई लड़कियों और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
दरअसल, पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि वकाड पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक आयुर्वेद स्पा के नाम पर देह व्यापार चल रहा है. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक टीम का गठन किया और रेड मारी. इस दौरान आरोपी सचिन रतन केदारी को गिरफ्तार किया. साथ ही उसके कब्जे से दो लड़कियों को छुड़ाने में सफलता पाई. पुलिस की जांच और पूछताछ में ये बात सामने आई है कि पैसों का लालच देकर लड़कियों को वेश्यावृत्ति में धकेला गया था.