युवती मेट्रो के भीड़ वाले कोच में डांस करते हुए अपना वीडियो बनवाती नजर आ रही है। यह देखकर जहां कुछ यात्री हीहीही… कर रहते दिख रहे हैं, तो कुछ वीडियो बनाते। और हां, सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद कुछ यूजर्स ने सलाह दे दी कि इनके लिए एक अलग कोच बनाया जाए।
यह वीडियो मात्र 19 सेकंड का है, जिसमें हम देख सकते हैं कि मेट्रो यात्रियों से भरी है। सारी सीट फुल हैं। ऐसे में बहुत से यात्री खड़े होकर सफर कर रहे हैं। उनके बीच दो लड़कियां मौजूद हैं। उनमें से एक तो अचानक से नाचने लगती है जबकि दूसरी लड़की उसका वीडियो बनाती नजर आती है। हालांकि, इस पूरे दृश्य को मेट्रो के यात्री चुपचाप बैठकर देख रहे होते हैं, तो कुछ लड़कियों का वीडियो लगते हैं। लोगों का दावा है कि उन्होंने ‘इंस्टाग्राम रील’ के लिए यह कारनामा किया है। वैसे यह पहली बार नहीं है जब मेट्रो से इस तरह का वीडियो सामने आया हो। ऐसा कई बार हो चुका है कि जब नौजवान वायरल कॉन्टेंट के भरी मेट्रो में लड़की के डांस करने का यह वीडियो ट्विटर पर मनोज डीपी सिंह ने पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ये क्या है? इसके बाद तमाम यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी।