क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टक्कर का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप में दोनों टीमें टकराएंगी. हालांकि उन मुकाबलों में अभी थोड़ा वक्त है, मगर इससे पहले पाकिस्तान पर भारत की जीत की खुशखबरी हॉकी के मैदान से आ गई है.भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान पर फतह हासिल कर ली है. फतह भी भारतीय टीम ने 4-0 से एकतरफा अंदाज में हासिल की.
एशियन चैंपियनशिप 2023 के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने थी. मुकाबला काफी हाईवोल्टेज था.पूरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को वापसी का मौका नहीं दिया और 4-0 से अंतर से बुरी तरह से हरा दिया. भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी थी. इस जीत के साथ उनकी स्थिति और मजबूत हो गई है, मगर भारत के हाथों करारी शिकस्त झेलने के बाद पाकिस्तान की राह मुश्किल हो गई है.
