दिल्ली:- केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों पर कोई तोहफा नहीं दिया है और अप्रैल-जून तिमाही के लिए ब्याज दरें स्थिर रखी हैं. आज 8 मार्च के दिन केंद्रीय सरकार ने आगामी वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. ये लगातार 7 तिमाहियों में पहला मौका है जब सरकार ने इन बचत स्कीमों पर ब्याज दरों में इजाफा नहीं किया है.
सरकारी नोटिफिकेशन हुआ जारी
एक सरकारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 1 अप्रैल 2024 से शुरू होकर 30 जून, 2024 को खत्म होने वाली वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए कई लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें बिना किसी बदलाव के रहेंगी. इसका मतलब है कि जिस तरह 1 जनवरी, 2024 से 31 मार्च 2024 की चौथी तिमाही के लिए दरें नोटिफाइड की गई थीं, वहीं इंटरेस्ट रेट्स वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए भी जारी रहेंगे. इसे सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी मिली हुई है.
स्मॉल सेविंग स्कीम का नाम
सुकन्या समृद्धि स्कीम 8.2 फीसदी
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम 8.2 फीसदी
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट 7.7 फीसदी
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड 7.1 फीसदी
किसान विकास पत्र 7.5 फीसदी 115 महीने
मंथली इनकम अकाउंट 7.4 फीसदी।