गौरेला पेंड्रा मरवाही :- महिला एवं बाल विकास विभाग गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में से पोषण पखवाड़ा की शुरुआत की है. जिसमें जिले की कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया है. इस दौरान काफी लोगों के पास हेलमेट नहीं थे. जिसके बाद विभाग ने सभी को हेलमेट देकर रैली में शामिल किया.
बाइक रैली में हेलमेट डालकर किया जागरुक : महिला एवं बाल विकास विभाग गौरेला पेंड्रा मरवाही एवं जिला प्रशासन के पोषण पखवाड़ा की शुरुआत की. कलेक्टर परिसर से जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडाबी ने इसकी शुरुआत करते हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया. बाइक रैली के दौरान ये देखा गया कि ज्यादातर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास हेलमेट नहीं था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाइक रैली के पहले सभी को हेलमेट वितरित किया. उसके बाद बाइक रैली निकाली.
क्या है बाइक रैली का उद्देश्य : पेंड्रा गौरेला विकासखंड में महिला कार्यकर्ताओं की बाइक रैली पहुंचेगी. जो जच्चा एवं बच्चा के पोषण के संबंध में लोगों को जागरूक करेगी. पोषण पखवाड़े में महिलाओं के गर्भवती होने के बाद से अगले 300 दिन तक उनके भोजन एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी.
साथ ही आंगनबाड़ी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग संचालित होने वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं के साथ पोषण आहार का फायदा दिया जाएगा. इसमें शून्य से 6 साल तक के बच्चों के पोषण के संबंध में भी प्रशासन जागरूकता फैलाने में लगा हुआ है. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में सिकल सेल एवं कुपोषण के शिकार महिलाओं एवं बच्चों की बड़ी संख्या है.पोषण पखवाड़े में महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग भी जागरूकता फैलाने में लगा हुआ है.