बलौदाबाजार:- जिले में एसपी-कलेक्टर ऑफिस में आगजनी मामले में बलौदाबाजार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है घटना के मुख्य साजिशकर्ता एवं रणनीतिकार आरोपी मोहन बंजारे को गिरफ्तार कर लिया गया है। मोहन बंजारे पलारी के एक शासकीय स्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात है। पुलिस ने मोहन बंजारे को धमतरी-रायपुर मार्ग से गिरफ्तार किया। दरअसल, 10.06.2024 को बलौदाबाजार में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा पुलिस के साथ झूमाझपटी, पत्थरबाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय और गाड़ियों में आग लगा दिए थे। धरना प्रदर्शन का आयोजन, तोड़फोड़ व आगजनी करने वाले उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों में लगातार दबिश दी जा रही है। घटना में शामिल आरोपियों के वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कार्रवाई करते हुए तलाश जारी है। इसी क्रम में प्रकरण में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बलौदाबाजार में घटित घटना का मुख्य साजिशकर्ता एवं रणनीति बनाने वाले आरोपी मोहन बंजारे को पकड़ा गया है। पुलिस के मुताबिक, मोहन बंजारे ने धरना प्रदर्शन आंदोलन में मंच संचालक का काम किया। धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाकर एक आदतन साजिशकर्ता की तरह जिलों से लोगों को बलौदाबाजार धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए तैयार किया था। सांथ ही मंच संचालक के रूप में उत्तेजित एवं भड़काऊ भाषण देते हुए धरना प्रदर्शन में आए लोगों को भड़काने का काम किया था।
